Cool Hindi Shayari Images Pics Download

आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी, जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना सके ! अगर कोई चुप है तो इसका मतलब ये नहीं की उसे बोलना नहीं आता, हो सकता है वो थप्पड़ मारने में यकीन रखता हो ! हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो, जिस दिन हम बदमाश हो गए क़यामत आ जायेगी ! बुरे है हम तभी तो जी रहे है.. अच्छे होते तो दुनिया जीने नहीं देती! इज्जत दोगे तो इज्जत पाओगे, अकड़ दिखाओगे तो हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे! नींद आने की दवाईयां हजार है ना आने के लिए , इश्क काफी है वो बोली क्या अब भी हमारी याद आती है, हमने भी हसकर बोला, अपनी बर्बादी को कौन भूल सकता है… दिन बीत जाते है सुहानी यादे बन कर, बाते रह जाती है कहानी बन कर, पर प्यार तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे, कभी मुस्कान तो कभी आंखो का पानी बन कर काश फिर मिलने की वजह मिल जाए, साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाए, चलो अपनी अपनी आँखें बंद कर लें, क्या पता ख़्वाबों में गुज़रा हुआ कल मिल जाए… * Friendship Shayari * Dua Shayari * Dosti Shayari * Dooriyan Shayari कभी दिल तो कभी शम्मा जला के रोया, तेरी याद को दिल से लगा के रोया, रात की आगोश में जब...